पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए |

पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए

पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए

:   Modified Date:  March 4, 2024 / 08:42 PM IST, Published Date : March 4, 2024/8:42 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) पाकिस्तान उच्चायोग ने सोमवार को कहा कि उसने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर में दर्शन के लिए 112 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए।

धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं।

उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान उच्चायोग ने छह से 12 मार्च तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर, जिसे किला कटास भी कहा जाता है, की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 112 वीजा जारी किए हैं।’

पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वारइच ने तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers