भारत में ब्लॉक किए गए पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर के इंस्टाग्राम, जानें पूरा मामला

Pakistani actors nstagram accounts blocked: पाकिस्तानी कलाकाार फ़वाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी हमले के बाद अधर में लटकी हुई है। हालांकि, फ़वाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए अभी भी उपलब्ध है।

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 04:08 PM IST

Pakistani actors nstagram accounts blocked, image source: Business News in Hind

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक ‘‘कानूनी अनुरोध’’ के बाद फैसला
  • फ़वाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज अधर में लटकी

नयी दिल्ली:  Pakistani actors nstagram accounts blocked पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक ‘‘कानूनी अनुरोध’’ के बाद लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकारों माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद और अली ज़फ़र के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

भारत में उपयोगकर्ताओं ने जब इन कलाकारों के पेज तक पहुँचने का प्रयास किया, तब यह संदेश प्रदर्शित हुआ ‘‘भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है ।’’

read more: CG Hindi News: नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम साय से की मुलाकात, नक्सल उन्मूलन अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाने का किया अनुरोध

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी अभिनेता बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आयजा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

फ़वाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज अधर में लटकी

Pakistani actors nstagram accounts blocked पाकिस्तानी कलाकाार फ़वाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी हमले के बाद अधर में लटकी हुई है। हालांकि, फ़वाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए अभी भी उपलब्ध है।

read more:  दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों के बीच हान ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया

गायक आतिफ़ असलम, फ़रहान सईद, अली सेठी, शफ़कत अमानत अली, 2016 की ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता मावरा होकेन, सबा क़मर (‘हिंदी मीडियम’), अदनान सिद्दीकी (‘मॉम’), हमजा अली अब्बासी, ‘बिग बॉस’ फेम वीना मलिक, ‘चुड़ैल्स’ के सितारे सरवत गिलानी, मेहर बानो, निमरा बुचा और यासरा रिजवी के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी चालू हैं।