दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों के बीच हान ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया

दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों के बीच हान ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया

दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों के बीच हान ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया
Modified Date: May 1, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: May 1, 2025 3:51 pm IST

सियोल, एक मई (एपी) दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने बृहस्पतिवार को ‘बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन’ का संकेत देते हुए पद से इस्तीफे की घोषणा की।

माना जा रहा है कि हान अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे।

हान कंजरवेटिव पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं। दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक हान शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान शुरू करेंगे।

 ⁠

हान ने कहा, “मेरे सामने दो रास्ते थे। पहला मैं उस बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करूं, जिसे मैं अभी संभाल रहा हूं। दूसरा यह कि मैं इस जिम्मेदारी को छोड़ कर उससे भी बड़ी जिम्मेदारी उठाऊं। ”

उन्होंने कहा, “मैंने आखिरकार अपना पद छोड़ने का निश्चय किया है ताकि मैं जो कर सकता हूं और जो मेरे पास है, वह कर सकूं और हमारे सामने आने वाले संकटों से उबरने में मदद कर सकूं।”

हान को तत्कालीन राष्ट्रपति यून सुक येओल ने देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

येओल को पद से हटा दिया गया, जिस कारण राष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव हो रहा है।

राष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव तीन जून को होगा।

यून के पिछले वर्ष तीन दिसंबर को ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के बाद से फैली अव्यवस्था के कारण मुख्य रूढ़िवादी दल ‘पीपुल्स पावर पार्टी’ लोगों की नाराजगी का सामना कर रहा है।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि हान राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे ली जे-म्यांग के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए पीपुल्स पावर पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे।

हान (75) अपने करियर के दौरान एक नौकरशाह रहे हैं और उनके पास लगभग 40 वर्ष की सार्वजनिक सेवा और अर्थशास्त्र में हार्वर्ड की ‘डॉक्टरेट’ उपाधि है।

उन्होंने कंजरवेटिव और लिबरल दोनों सरकारों के तहत शीर्ष पदों पर कार्य किया है, जिसमें व्यापार मंत्री, वित्त मंत्री और अमेरिका में राजदूत के रूप में उनका कार्यकाल शामिल हैं।

हान दो बार प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

हान ने पहली बार 2007-2008 में लिबरल पार्टी के राष्ट्रपति रोह मू-ह्यून के कार्यकाल में और उसके बाद यून के कार्यकाल में प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

एपी जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में