जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए: सैन्य अधिकारी

जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए: सैन्य अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 10:06 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) जम्मू, सांबा और पठानकोट में शुक्रवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और भारतीय सेना इनका मुकाबला कर रही है। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये ड्रोन ऐसे समय देखे गए हैं जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया था।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन देखे गए हैं। उनसे निपटने की कोशिश की जा रही है।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव