Pakistani Ships Banned: आसमान के बाद अब समन्दर के रास्ते भी बंद.. पाकिस्तान के पानी जहाज़ भारत के बंदरगाहों में प्रतिबंधित, व्यापार पर भी रोक

हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार अब मध्य-पूर्व जैसे देशों को भेजे जाने वाले माल, विशेषकर फल, फूल और सब्ज़ियों के लिए वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रही है।

Pakistani Ships Banned: आसमान के बाद अब समन्दर के रास्ते भी बंद.. पाकिस्तान के पानी जहाज़ भारत के बंदरगाहों में प्रतिबंधित, व्यापार पर भी रोक

Pakistani ships banned in Indian ports || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 3, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: May 3, 2025 2:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तानी जहाजों के लिए अपने बंदरगाहों का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया।
  • पाकिस्तानी जहाज अब भारत की समुद्री सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
  • तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तान पहुंच रहे सामान की निगरानी के लिए एजेंसियों को निर्देश।

Pakistani ships banned in Indian ports : नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तानी पानी के जहाजों के लिए भारतीय बंदरगाहों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अब पाकिस्तानी जहाज भारत की समुद्री सीमाओं में नहीं घुस पाएंगे।

Read More: Premanand Maharaj Padyatra: अब रात में कभी पदयात्रा नहीं करेंगे प्रेमानंद महाराज!.. बीमार हैं या कोई और कारण?.. किया गया ये बड़ा ऐलान

सरकार के इस फैसले को जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पड़ोसी देश पाकिस्तान को समुद्री व्यापार में बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वह अपने कुछ व्यापारिक मार्ग खासकर बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के रास्ते से करता रहा है।

 ⁠

पहले बंद हुआ एयरस्पेस, अब जल मार्ग भी बंद

Pakistani ships banned in Indian ports : इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था, जिससे हवाई मार्ग से आने-जाने पर असर पड़ा था। अब समुद्री प्रतिबंध के साथ भारत ने पाकिस्तान के परिवहन और ट्रेड नेटवर्क पर और अधिक दबाव बनाया है।

तीसरे देशों के जरिए हो रहे व्यापार पर भी नजर

भारत सरकार अब इस दिशा में भी नजर बनाये हुए है  कि भारतीय सामान किसी भी तीसरे देश के माध्यम से पाकिस्तान तक न पहुंच सकें। एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह पता लगाएं कि भारत से किन देशों को जो सामान भेजा जा रहा है, वह कहीं आगे पाकिस्तान तो नहीं जा रहा।

Pakistani ships banned in Indian ports : सरकारी सूत्रों का कहना है कि सीमा शुल्क विभाग, निर्यात संवर्धन परिषदें और अन्य संबंधित निकायों से निर्यात से जुड़ा डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके जरिए इस बात की जांच की जा रही है कि क्या कोई सामान छिपे तौर पर पाकिस्तान में प्रवेश कर रहा है।

हवाई मार्गों पर भी विचार

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार अब मध्य-पूर्व जैसे देशों को भेजे जाने वाले माल, विशेषकर फल, फूल और सब्ज़ियों के लिए दूसरे रास्तो पर विचार कर रही है।

Read Alos: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच आम जनता के अच्छी खबर

Pakistani ships banned in Indian ports : गौरतलब है कि, भारत सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown