Pakistani spy Network Busted in Haryana || Image- IBC24 News File
Pakistani spy Network Busted in Haryana: चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने नूंह ज़िले के कंगारका गाँव से तरीफ नाम के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। प्रदेश में यह पाँचवीं, जबकि नूंह में दूसरी गिरफ्तारी है। कुछ दिन पहले राजाका गाँव का अरमान भी इसी आरोप में पकड़ा गया था।
दरअसल जांच एजेंसियों को सूचना मिली कि वह पाकिस्तान उच्चायोग (दिल्ली) में तैनात आसिफ़ बलोच और जाफ़र को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेज रहा है। रविवार शाम संयुक्त टीम ने उसे बावला मोड़ के पास से पकड़ा। उसके मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट, फोटो‑वीडियो और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें बरामद हुई है।
Pakistani spy Network Busted in Haryana: आरोपों की पुष्टि होने के बाद तावड़ू सदर थाने में तरीफ, आसिफ़ बलोच और जाफ़र के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता ऑफ़िशियल सीक्रेट्स ऐक्ट 1923 देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उससे सख्ती से पूछताछ जारी है।
बता दें कि, दो दिन पहले अरमान को भी नूंह के राजाका गाँव से पकड़ा गया था। आरोप है कि वह भी पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को सेना से जुड़े विवरण, फोटो और सिम कार्ड सप्लाई करता था। उसके मोबाइल से भी पाक नंबरों की चैट और वीडियो मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं ताकि नेटवर्क का पूरा पर्दाफ़ाश किया जा सके।
VIDEO | Hanif, father of accused arrested for spying for Pakistan in Nuh, says, “The police arrested him. I don’t know anything. It is wrong accusation, there is nothing as such.” #Pakistanispy #Nuh pic.twitter.com/gTOS6fTSu1
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2025