Reported By: Komal Dhanesar
,Rs 12 lakh fraud in Chhattisgarh || Image- GovTech File
Rs 12 lakh fraud in Chhattisgarh: दुर्ग: देश-प्रदेश की पुलिस लगातार साइबर ठगी से बचने जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन ऐसे अभियान का आम लोगों पर कोई खास असर नहीं आ रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। लालच और जल्दी पैसे कमाने के फेर में ठगी का ऐसा ही एक मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है।
दरअसल गरियाबंद में पदस्थ एक सरकारी स्कूल के टीचर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 12 लाख की ठगी का शिकार हो गए। टीचर ने पहले फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग का एक ऐप देखा और उसके बाद उसे डाउनलोड किया जिसके बाद उसे एक लिंक मिला और उसे लिंक के जरिए वह शेयर ट्रेडिंग करने लगा। शुरू में उसे काफी मुनाफा दिखाया गया, जिससे उसका लालच बढ़ता गया और वह लगातार इन्वेस्टमेंट करता चला गया। इसी बीच उसके खाते में उसे 26 लाख रुपए नजर आए और जब उसे रकम को विड्रोल करना चाहा तो उसे 4 लाख 62 हजार का टैक्स मांगा गया। जिसके बाद उसे समझ आया कि उसके साथ ठगी हो रही है।
Rs 12 lakh fraud in Chhattisgarh: ठगी का अहसास होने पर उसने तत्काल 1930 डायल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब तक उसकी गाढ़ी कमाई ठगों तक पहुंच चुकी थी। हालांकि स्मृति नगर चौकी पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और 1930 पर कॉल करने के बाद 1 लाख 24 हजार रुपए भी होल्ड कर दिए गए हैं। शिक्षक ने बताया कि उसने 11 लख रुपए का लोन लेकर शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं था कि वह गलत साइट पर जाकर शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा है।