पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत को कहा अलविदा

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत को कहा अलविदा

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत को कहा अलविदा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: August 3, 2017 12:39 pm IST

 

नई दिल्ली। करीब 4 साल तक भारत में पाक के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने बुधवार को भारत छोड़ दिया। उन्होने ट्वीट कर लिखा अलविदा भारत। हर बात के लिए शुक्रिया। पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर बाद बासित पाक पहंुच गए। बासित साल 2014 में पाक के उच्चयुक्त कें रूप में पदभार संभाला था। उनकी जगह सोहेल महमूद लेंगे। अगस्त के मध्य तक वह कार्यभार संभाल सकते है। पाक उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज ने भारत में बासित के कार्यकाल के बारे में कहा-व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि उनमें दो खास गुण थे, आत्मसंयम और कठिन स्थितियों में भी धीरज बनाए रखना। 

 

 ⁠


लेखक के बारे में