Pan Singh Tomar Granddaughter Video/Image Credit: IBC24
Pan Singh Tomar Granddaughter Video: झांसी। सोशल मीडिया पर झांसी के बबीना क्षेत्र से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती स्मार्ट मीटर बदलने गए जेई विभव कुमार रावत से मारपीट और जमकर बहस करती नजर आ रही है। बता दें कि, ये युवती कोई और नहीं बल्कि डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री सपना तोमर है, जिसने जेई से साथ मारपीट की।
दरअसल, बबीना स्थित पंजाबी कॉलोनी में अवर अभियंता की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम पुराने डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी। JE विभव रावत ने बताया कि, जब वह मीटर बदलने लगे तो सपना तोमर ने इसका विरोध शुरू कर दिया। टीम के समझाने के बावजूद वह नहीं मानीं और अचानक जेई पर थप्पड़ बरसाने लगी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के बाद अवर अभियंता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को लेकर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि सपना तोमर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
▶️झाँसी : झाँसी में बागी पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने एक जूनियर इंजीनियर को थप्पड़ मारे। स्मार्ट मीटर बदलने के दौरान विवाद हुआ। सपना ने जेई वैभव रावत से गाली-गलौज की और मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने सपना तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।#UttarPradesh #Jhansi… pic.twitter.com/A1r5FwjIbX
— IBC24 News (@IBC24News) June 5, 2025