Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (MP Weather Update) इन दिनों गजब रंग दिखा रहा है। प्री मानसून एक्टिविटी के चलते बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले 4 दिन तक इसी तरह के मौसम रहने का पूर्वानुमान है। बता दें कि, कल यानि बीते बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
आज मालवा निमाड़, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग और विंध्य के कुछ इलाकों में बारिश होगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में आंधी-बारिश का अलर्ट है। यहां पर आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।
Aaj ka Mausam: मालूम हो की मानसून के आने से पहले जून के पहले सप्ताह में प्रदेश में गर्मी का असर रहता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है, लेकिन इस बार तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।