Aaj ka Mausam: प्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट… आने वाले 4 दिन तक जमकर बरसेंगे बदरा, जानें IMD का ताजा अपडेट

Aaj ka Mausam: प्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट... आने वाले 4 दिन तक जमकर बरसेंगे बदरा, जानें IMD का ताजा अपडेट

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 09:22 AM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 09:22 AM IST

Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी
  • आने वाले 4 दिन तक इसी तरह के मौसम रहने का पूर्वानुमान
  • लगातार हो रही बूंदाबांदी से तापमान में आ रही गिरावट

Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (MP Weather Update) इन दिनों गजब रंग दिखा रहा है। प्री मानसून एक्टिविटी के चलते बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले 4 दिन तक इसी तरह के मौसम रहने का पूर्वानुमान है। बता दें कि, कल यानि बीते बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Read More: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर करवट लेगा मौसम.. तेज धूप के बाद शाम होते ही तेज हवाओं का दिखेगा असर, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश 

आज मालवा निमाड़, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग और विंध्य के कुछ इलाकों में बारिश होगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में आंधी-बारिश का अलर्ट है। यहां पर आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।

Read More: Corona Latest Update: केरल के बाद इस राज्य में कोरोना का कहर.. 24 घंटों में सामने आए 119 नए मामले, 500 के पार पहुंची एक्टिव केसों की संख्या 

Aaj ka Mausam: मालूम हो की मानसून के आने से पहले जून के पहले सप्ताह में प्रदेश में गर्मी का असर रहता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है, लेकिन इस बार तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।

मध्यप्रदेश के किन-किन जिलों में आज बारिश की संभावना है?

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश में बारिश कितने दिन तक जारी रह सकती है?

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4 दिन तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।

क्या बारिश से तापमान में बदलाव आया है?

हाँ, लगातार हो रही बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।