Panchayat Election Candidate Santosh Halpati Got Only 1 Vote

परिवार में कुल 12 वोटर, लेकिन उम्मीदवार को मिला सिर्फ एक वोट, परिणाम जारी होने के बाद नहीं थम रहे आंसू

परिवार में कुल 12 वोटर, लेकिन उम्मीदवार को मिला सिर्फ एक वोट! Panchayat Election Candidate Santosh Halpati Got Only 1 Vote

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : December 26, 2021/4:53 pm IST

अमहदाबाद: Santosh Halpati Got Only 1 Vote गुजरात में हुए पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। लेकिन चुनाव परिणाम जारी होने के बाद कई उम्मीदवारों के होश फाख्ता हो गए। कुछ प्रत्याशी अपनी हार से स्तब्ध हैं तो कुछ उम्मीदवार जीत को लेकर हैरान हैं। लेकिन एक ऐसा भी उम्मीदवा है, जो खुद को मिले वोट को लेकर परेशान है। रिजल्ट जाने के बाद उम्मीदवार के आंख से आंसू नहीं थम रहे और हो भी क्यों न? क्योंकि उम्मीदवार को कुल 1 ही वोट मिले थे, जबकि उसके पूरे परिवार में 12 वोटर हैं। यानि उसे खुद अपना ही वोट मिला है।

Read More: युवक ने बीच सड़क बाइक में लगा दी माचिस से आग, लोगों ने पूछा तो युवक का जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप…देखें वीडियो 

Santosh Halpati Got Only 1 Vote जिस प्रत्याशी के परिवार में 12 लोग थे और फिर भी उसे सिर्फ एक वोट मिला..इसका पता चलने पर सोशल मीडिया यूजर्स उसके बारे में जानने की कोशिश करने लगे। एक नामी मीडिया संस्थान की खबर के मुताबिक उस प्रत्याशी का नाम संतोष हलपति है, जो कि छरवाला गांव का कहना वाला है। वह गांव का सरपंच (ग्राम प्रधान) बनना चाहता था। युवा जोश में उसने चुनाव का पर्चा भर दिया। उसके बाद खुद प्रचार भी करवाया। गांव में लोगों ने उसे वोट देने का आश्वासन दिया। ऐसे में उससे अपनी जीत की उम्मीद लगी थीं। हालांकि, जब वह मंगलवार को काउंटिंग सेंटर पर पहुंचा और रिजल्ट घोषित होने का इंतजार करने लगा..तो पता चला कि उसे मात्र एक वोट मिला..वो भी खुद का।

Read More: साईं भक्तों के लिए निराश करने वाली खबर, रात के समय में नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, प्रबंधन कोरोना के चलते लिया फैसला

अब सरपंच के प्रत्याशी संतोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बहुत दुखी दिखाई दे रहा है। एक ग्रामीण ने कहा कि, जब छरवाला गांव का चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो संतोष काउंटिंग सेंटर पर ही फफरकर रोने लगा। उसके रोने के कारण वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसे शांत कराया और कहा कि हार-जीत तो लगी रहती है। हालांकि, बहुत से लोग इस बात से हैरान थे कि, उसे सिर्फ एक वोट मिला है।

Read More: ब्रिटेन से लौटे 4 लोग पाए गए संक्रमित.. सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

काफी देर रोने के बाद लोगों ने उसे समझाकर घर भेजा। उसका कहना था कि, “मेरे परिवार में 12 लोग हैं, लेकिन ये (चुनाव परिणाम) बता रहे हैं कि मुझे सिर्फ एक वोट मिला है और वह भी खुद का।” उसने कहा, “अगर अपने ही परिवार के 12 वोट भी मिलते तो मुझे इतना दुख नहीं होता।”

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, 13 जनवरी तक करें आवेदन.. देखिए डिटेल