टाइट जींस और टीशर्ट में ऑफिस बुलाते हैं पंचायत अधिकारी, महिला कर्मचारी ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

Panchayat Officer : पीड़ित महिला ने नाम बदलकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। पंचायत अधिकारी की करतूत सामने आने से हड़कंप मच गया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

गया। बिहार के गया में एक पंचायत अधिकारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पंयाचती राज विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि पंचायत अधिकारी उसे टाइट जींच और टीशर्ट पहनकर ऑफिस बुलाते हैं। पीड़ित महिला ने नाम बदलकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। शिकायत के बाद पंचायत अधिकारी की करतूत सामने आने से हड़कंप मच गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:किम जोंग उन ने दी परमाणु बम इस्तेमाल की चेतावनी, बोले- हमारे देश को धमकी न दे कोई वरना…

कलेक्टर ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल एक कमेठी गठित कर दी। वहीं जांच के बाद 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। जानकारी के अनुसार, पंचायती राज विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के बड़े अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्रियों और चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस में PM मोदी बोले- अंग्रेजी में दिए गए फैसले को नहीं समझ पाती आम जनता

अधिकारी के खिलाफ लिखित में शिकायत करते हुए सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। वहीं नाम बदलकर सीएम से किए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि बीते कई महीनों के साथ अधिकारी ने कई बार परेशान भी किया। आरोपी अधिकारी उन्‍हें हमेशा अपने काले शीशे वाले चैंबर में बुलाकर सामने की कुर्सी पर बैठाते हैं। साथ ही धमकी देते हैं कि वह ही उन्‍हें रख सकते हैं और चुटक‍ियों में निकाल भी सकते हैं। बता दें कि महिला दफ्तर में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बोले- रामायण पाठ से खराब होती है नींद, भाजपा नेता का पलटवार- कांग्रेस को हिंदुओं से ही समस्या

इधर महिला के आरोप को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि उन्‍हें फंसाया जा रहा है। उन्‍होंने दावा किया कि जिस महिला ने उनपर आरोप लगाया है, उस नाम की महिला कर्मचारी उनके विभाग में है ही नहीं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan: ऐसे किसानों से वसूला जाएगा PM क‍िसान न‍िध‍ि की राशि, सरकार ने जारी किया आदेश, देखें नाम