परलीन गिल ने दिवंगत गायक प्रशांत तमांग को याद करते हुए कहा, आप हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे

परलीन गिल ने दिवंगत गायक प्रशांत तमांग को याद करते हुए कहा, आप हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे

परलीन गिल ने दिवंगत गायक प्रशांत तमांग को याद करते हुए कहा, आप हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे
Modified Date: January 11, 2026 / 08:54 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:54 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) गायक परलीन गिल ने अपने सोशल मीडिया मंच पर एक नोट लिखकर अपने करीबी दोस्त और ‘इंडियन आइडल 3’ के विजेता प्रशांत तमांग को याद किया, जिनका रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

तमांग को रियलिटी शो जीतने के बाद प्रसिद्धि मिली। उन्होंने ‘गोरखा पलटन’ और ‘निशानी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

गायक-अभिनेता प्रशांत तमांग (43) का रविवार को सुबह नौ बजे दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

 ⁠

गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि तमांग उनके लिए एक आदर्श थें। गिल भी ‘इंडियन आइडल 3’ के प्रतिभागी थे।

उन्होंने लिखा, ‘‘विश्वास नहीं हो रहा कि मैं आज ये लिख रहा हूं। इंडियन आइडल के ऑडिशन में तुमसे पहली बार मिलने से लेकर, तुम्हें हमारे सीज़न में जीतते हुए और हम सबका दिल जीतते हुए देखने तक। मुझे आज भी याद है कि जब तुम्हारे नाम की घोषणा हुई थी, तो मैं और अभिषेक… ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर उत्साह बढ़ा रहे थे। ऐसा लगा जैसे हमने तुम्हारे ज़रिए ही वो ट्रॉफी उठाई हो।’’

गिल ने कहा, ‘‘सांताक्रूज़, फिर मलाड, फिर अंधेरी में साथ रहने से लेकर… दुनिया भर की यात्राओं तक… दार्जिलिंग, नेपाल, असम, अरुणाचल और न जाने कितनी ही जगहों पर… मैंने आपकी फिल्में, आपके संगीत वीडियो, आपके कॉन्सर्ट, आपकी सफलता देखी। मैंने सचमुच अपने जीवन का एक हिस्सा आपके साथ जिया है… आप मेरे लिए भाई से भी बढ़कर थे। मैंने खुद को आप में देखा। एक व्यक्ति के रूप में, चेतना के स्तर पर और एक इंसान के तौर पर, मैंने आपसे ज्यादा निर्मल किसी को नहीं जाना। आज अलविदा कहने का दिन है, भाई। परलोक में भी दिल जीतते रहना। आप मेरे आदर्श थे, हो और हमेशा रहोगे।’’

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में