संसद का शीतकालीन सत्र आज, सरकार पेश करेगी ये 16 नए बिल…

संसद का शीतकालीन सत्र आज : winter session : Today there will be a clash between the parties and the opposition

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 11:20 AM IST,
    Updated On - December 7, 2022 / 11:21 AM IST

List of MPs who lost their membership of Parliament

नई दिल्ली । आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। पक्ष और विपक्ष अपने अपने मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेरने का प्रयास करेंगे। पक्ष बिजली संशोधन बिल, टेलिकॉम बिल और डेटा प्रोटेक्शन बिल पर जोर देगी।वहीं विपक्ष हंगाई, बेरोजगारी, सरकारी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, सीमा पर तनाव, ईडब्लूयएस आरक्षण और साइबर क्राइम जैसे अहम मुद्दों के माध्यम से सरकार को घेरने का पूरजोर प्रयास करेगी।

यह भी पढ़े : संसद का शीतकालीन सत्र आज, सरकार पेश करेगी ये 16 नए बिल…

संसद सत्र में सरकार द्वारा कुल 16 बिल पेश करेगी. इनमें बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022, राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक,2022, बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, तटीय जल कृषि प्राधिकार संशोधन विधेयक 2022, संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 शामिल हैं। इनके अलावा संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022, निरसन औरसंशोधन विधेयक,2022, पुराना अनुदान विधेयक ( विनियमन) 2022 जैसे बिल भी पेश किए जा सकते हैं।