पार्थ चटर्जी पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग, ज्यादातर सवालों पर साधी चुप्पी, ED का बड़ा बयान
पार्थ चटर्जी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे : ईडी
Partha Chatterjee
कोलकाता: Partha Chatterjee not cooperating पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि चटर्जी ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में ईडी के ज्यादातर सवालों का ‘‘जवाब नहीं दिया है।’’
Partha Chatterjee not cooperating ईडी अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए गए नेता चटर्जी पूछताछ के दौरान ‘‘ज्यादातर वक्त चुप रहे।’’ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘‘साजिश का शिकार’’ हुए हैं। उन्होंने खुद को निलंबित करने के टीएमसी के फैसले पर नाखुशी भी जताई थी।
ईडी अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह गिरफ्तारी के बाद से ही हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह अक्सर थकावट की शिकायत करते हैं और हमारे सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं। हमने चटर्जी से उनके दावों के बारे में पूछा था कि छापे में बरामद नकदी उनकी नहीं है। हम इस धन के स्रोत के बारे में पता लगा रहे हैं।’’
Read More: झील में डूबने से 7 लोगों की मौत, बालकनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे 11 लोग

Facebook



