पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे पार्थ चटर्जी, ED करेगी हिरासत बढ़ाने की मांग

Partha Chatterjee not cooperating in interrogation : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को ED बुधवार को विशेष अदालत में पेश करेगी।

पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे पार्थ चटर्जी, ED करेगी हिरासत बढ़ाने की मांग

Partha Chatterjee

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: August 2, 2022 3:07 am IST

कोलकाता : Partha Chatterjee not cooperating in interrogation : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को ED बुधवार को विशेष अदालत में पेश करेगी। ED अदालत को सूचित करेगी कि आखिर किस तरह तृणमूल कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता पूछताछ के हर चरण में असहयोग की रणनीति का सहारा ले रहे हैं। ED के सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में चटर्जी की हिरासत बढ़ाने की मांग में उनका असहयोग तर्क का प्रमुख बिंदु होगा।

यह भी पढ़े : हिंदू बताकर युवक इस काम के लिए लड़की पर बना रहा था दबाव, सच्चाई जानकर प्रेमिका के पैरों तले खिसक गई जमीन

ED के पास है पूछताछ प्रक्रिया के सबूत

Partha Chatterjee not cooperating in interrogation :  ED के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे पास न केवल अब तक की पूरी पूछताछ प्रक्रिया के सबूत हैं, बल्कि चटर्जी के एक्शन और उनके व्यवहार यानी बॉडी लैंग्वेज को भी रिकॉर्ड किया गया है। उन्होंने डायट चार्ट के अनुसार दवा लेने या भोजन का सेवन करने से भी इनकार कर दिया। हमारे वकील इनमें से कुछ वीडियो को अदालत में पेश कर सकते हैं, खासकर पूछताछ से संबंधित वीडियो।”

 ⁠

यह भी पढ़े : एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती से कर दी ऐसी मांग, कि सुनकर हैरान हो गए परिजन, और फिर… 

ED को सहयोग कर रही अर्पिता मुखर्जी

Partha Chatterjee not cooperating in interrogation :  ED के सूत्रों ने आगे कहा कि हालांकि मामले में गिरफ्तार अन्य व्यक्ति, चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने जांच एजेंसी के साथ सहयोग करना शुरू कर दिया है, मगर ईडी को उसकी हिरासत बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि उनका मानना है कि उनके पास करोड़ों रुपये के शिक्षिक भर्ती घोटाले के बारे में खुलासा करने के लिए और भी बहुत कुछ है।

ED सूत्रों ने बताया कि अब तक चटर्जी और मुखर्जी से अलग-अलग पूछताछ की जा चुकी है और अगले चरण में दोनों से एक साथ पूछताछ की जाएगी। ED के अधिकारी ने कहा, “हमें इस उद्देश्य के लिए दोनों को कुछ और समय के लिए अपनी हिरासत में रखने की जरूरत है।”

यह भी पढ़े : ‘मुसलमान हो तुम, काफिरों को ना घर में बिठाओ’…, जानिए नुसरत फतेह अली खान की कव्‍वाली की क्या है सच्चाई

Partha Chatterjee not cooperating in interrogation :  ED के सूत्रों के अनुसार, चटर्जी अर्पिता मुखर्जी के दो आवासों से जब्त की गई भारी मात्रा में नकदी, सोना और विदेशी मुद्रा के स्रोत और स्वामित्व के बारे में अनभिज्ञ प्रतीत हो रहे हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि एजेंसी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों के बीच कभी-कभार बातचीत के दौरान चटर्जी अपनी करीबी सहयोगी के प्रति अपने व्यवहार में बेहद विनम्र रहे हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.