विकसित राजस्थान के लक्ष्य में युवाओं की भागीदारी अहम: मुख्यमंत्री शर्मा
विकसित राजस्थान के लक्ष्य में युवाओं की भागीदारी अहम: मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे युवा, देश और प्रदेश के कर्णधार हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा एवं शक्ति से ही विकसित भारत व विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा।
शर्मा ने कहा, “हमारी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने और उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि बजट युवा केन्द्रित बने, जिससे राज्य के विकास को गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके।”
मुख्यमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सार्वजनिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों से बजट पूर्व संवाद कर रहे थे।
उन्होंने सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द सभी के प्रेरणास्रोत हैं।
शर्मा ने कहा कि विवेकानन्द ने युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडिग रहकर काम करने का संदेश दिया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय युवाओं के सपनों को रौंदा गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आते ही प्रश्न पत्र लीक के मामलों पर सख्त कार्रवाई की और पिछले दो साल में इस तरह का एक भी मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले दो वर्षों में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं तथा करीब डेढ लाख पदों पर चयन प्रक्रियाधीन है।
शर्मा ने कहा, “हमने पांच साल में सरकारी क्षेत्र में चार लाख एवं निजी क्षेत्र में छह लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। निजी क्षेत्र में युवाओं को अब तक ढाई लाख रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकास के साथ विरासत’ की अवधारणा पर कार्य कर रही है और इसी क्रम में शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है तथा 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण एवं पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
शर्मा ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से अटल ज्ञान केन्द्र की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों में प्रेरकों द्वारा युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिले।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


