महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद हारी हुईं पार्टियों को आत्ममंथन करना चाहिए: ओवैसी

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद हारी हुईं पार्टियों को आत्ममंथन करना चाहिए: ओवैसी

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद हारी हुईं पार्टियों को आत्ममंथन करना चाहिए: ओवैसी
Modified Date: January 17, 2026 / 05:26 pm IST
Published Date: January 17, 2026 5:26 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस्-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव में अपनी पार्टी के 125 उम्मीदवारों की जीत के लिए शनिवार को राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो पार्टियां चुनाव हार गईं, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए।

ओवैसी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एआईएमआईएम तेलंगाना में नगर निगम चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रही है और पार्टी पहले ही इच्छुक उम्मीदवारों के नाम मांग चुकी है।

 ⁠

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अब जो पार्टियां हमारी (भाजपा की बी टीम कहकर) आलोचना करती हैं, उन्हें खुद के बारे में सोचने की जरूरत है। यह जनता का निर्णय है। एक कहावत है, ‘जीत के कई दावेदार होते हैं, हार की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। वे महान लोग ही इसका जवाब देंगे। जहां तक मतदाता सूची की बात है, वह सही थी।”

ठाकरे बंधुओं के एक होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए, हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘निर्णय सभी के सामने है, और उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार ने उसी क्षेत्र में जीत हासिल की है, जहां एकनाथ शिंदे का घर है।”

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने जीत हासिल की। मुझे खुशी है। मुझे बाकी लोगों के बारे में नहीं पता।”

ओवैसी ने विश्वास व्यक्त किया कि एआईएमआईएम के चुनाव चिह्न पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार पार्टी के साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम उन्हें एकजुट रखने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रही है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज


लेखक के बारे में