पवनेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

पवनेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 06:52 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 06:52 PM IST

शिमला, दो अगस्त (भाषा) भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 1989 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी पवनेश कुमार ने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) के सदस्य के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना उपस्थित थे और समारोह का संचालन राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा ने किया।

कुमार हिमाचल प्रदेश में प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत