Pawandeep Rajan Road Accident Video and Images || Image- VIVEK YADAV X File
Pawandeep Rajan Road Accident Video and Images: अहमदाबाद: ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ के विजेता गायक पवनदीप राजन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए है। 5 मई यानी आज सुबह करीब 4 बजे उनकी कार पीछे से एक ट्रक से जा टकराई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाई और गंभीर तौर पर घायल पवनदीप राजन को लहूलुहान हालत में कार से निकालकर अस्पताल रवाना किया गया।
Pawandeep Rajan Road Accident Video and Images: फिलहाल उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पवनदीप को काफी चोटे आई है लेकिन वह खतरे से बाहर है। सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त कार और घायल पवनदीप की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
अमरोहा: इंडियन आइडियल 12 के विनर (गायक) पवनदीप सड़क हादसे में घायल
हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी पवनदीप की कार
पवनदीप सहित 3 लोग हुए गभीर रूप से घायल
सुबह तड़के नेशनल हाईवे 9 पर हुआ हादसा@pawandeeprajan9 pic.twitter.com/7uI7HaDOw7
— VIVEK YADAV (@vivek4news) May 5, 2025