पीसीसी चीफ का ऐलान 13 सितंबर को? ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तीन बड़े नेताओं से 12 ​को मिलेंगी सोनिया गांधी

पीसीसी चीफ का ऐलान 13 सितंबर को? ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तीन बड़े नेताओं से 12 ​को मिलेंगी सोनिया गांधी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2019 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नईदिल्ली। नईदिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच होने वाली मुलाकात आज रद्द हो गई है। अब सोनिया गांधी 12 सितंबर को मप्र के 3 बड़े नेताओं से मिलेंगी। इन नेताओं में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनानाथ, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक साथ बात सोनिया गांधी करेंगी। इसके बाद 13 सितंबर को मप्र के कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।

read more : पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी की इन जिलों को चेतावनी

बात दें कि आज दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात होने वाली थी। लेकिन बाद में इस मुलाकात को रद्द कर दिया गया है। इस मुलाकात में मध्य्रप्रदेश अध्यक्ष को लेकर बात हो सकती थी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर लंबे समय से सिंधिया के समर्थक पोस्टरबाजी सहित तमाम बयान दे रहे हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश में दो गुटों में बॅटी नजर आ रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/9TOWP-Ygtug” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>