लोकसभा में सबसे अमीर सांसद पेम्मासानी को राजग सरकार में मंत्री पद मिला

लोकसभा में सबसे अमीर सांसद पेम्मासानी को राजग सरकार में मंत्री पद मिला

लोकसभा में सबसे अमीर सांसद पेम्मासानी को राजग सरकार में मंत्री पद मिला
Modified Date: June 9, 2024 / 10:05 pm IST
Published Date: June 9, 2024 10:05 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) 5,700 करोड़ रुपये से अधिक की पारिवारिक संपत्ति के साथ लोकसभा में नवनिर्वाचित सबसे अमीर सांसद पेम्मासानी चंद्रशेखर ने रविवार को राजग सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली।

पेम्मासानी आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव बुर्रीपालेम से आते हैं।

पेशे से चिकित्सक पेम्मासानी तेलुगू देशम पार्टी के साथ हर अच्छे-बुरे दौर में खड़े रहे और पार्टी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू के करीबियों में हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्री पद मिल गया है।

 ⁠

पेम्मासानी (48) ने वाईएसआरसीपी के किलारी वेंकट रोसैया को 3.4 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया।

ग्रामीण क्षेत्र से आने आने वाले पेम्मासानी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय – सिनाई अस्पताल में शिक्षक-चिकित्सक बन गए और उन्होंने अपनी खुद की फर्म यूवर्ल्ड (ऑनलाइन शिक्षण और अध्ययन संसाधन मंच) की भी स्थापना की।

डॉक्टर-उद्यमी-राजनेता हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से स्नातक हैं और उन्होंने 2005 में अमेरिका के पेनसिल्वेनिया के डैनविले स्थित गीसिंजर मेडिकल सेंटर से अपनी स्नातकोत्तर (आंतरिक चिकित्सा में एमडी) की पढ़ाई पूरी की है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में