होटल, क्लबों और बार में पेग के बजाए अब मंगा सकेंगे ‘पूरी बोतल’, शराब के शौकीनों के लिए बड़ा फैसला

होटल, क्लबों और बार में पेग के बजाए अब मंगा सकेंगे ‘पूरी बोतल’, शराब के शौकीनों के लिए बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली के होटलों और क्लबों में शराब का सेवन करने वाले लोगों के पास अब जल्द ही टेबल पर पूरी बोतल मंगाने का विकल्प होगा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक मंत्री समूह ने आबकारी सुधार के तहत कई कदमों की सिफारिशें की है।

पढ़ें- पीएफ में ढाई लाख से ज्यादा जमा टैक्स फ्री? इस मांग पर वित्त मंत्री ने किया ये…

मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी में होटलों और क्लबों में सिर्फ पेग में ही शराब दी जाती है।

पढ़ें- 7th Pay Commission : होली के पहले इन सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोह…

मंत्री समूह ने अपनी रिपोर्ट में हालांकि यह कहा है कि यह सुनिश्चित करना बार की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी ग्राहक परोसी गई शराब की बोतल को उनके परिसर से बाहर न ले जा सकें।

पढ़ें- मॉल, धार्मिक स्थलों जैसे कोविड सुपरस्प्रेडर क्षेत्रों में दिशानिर्द…

शहर में 1,000 से ज्यादा होटल, क्लब और रेस्तरां हैं, जिनके पास ग्राहकों को शराब परोसने का आबकारी लाइसेंस है।