‘बहुत डरपोक निकले आप.. पहले ही ‘खामोश’ हो गए, अभिनेता पवन सिंह को लोगों ने किया ट्रोल

Pawan Singh Lok Sabha Seat: अपने एक ट्वीट में पवन सिंह ने खुद को उम्मीदवार घोषित करने के लिए बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि वह किसी कारणवश आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

‘बहुत डरपोक निकले आप.. पहले ही ‘खामोश’ हो गए, अभिनेता पवन सिंह को लोगों ने किया ट्रोल

Pawan Singh out From BJP Candidate List

Modified Date: March 3, 2024 / 07:05 pm IST
Published Date: March 3, 2024 7:02 pm IST

Pawan Singh Lok Sabha Seat: बीजेपी ने बीते दिन ही लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। लेकिन अगले ही दिन पवन सिंह ने मना कर दिया। पहले तो उन्होंने टिकट को लेकर बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया और फिर अगले ही दिन कहा कि वे आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पवन सिंह के इनकार के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी है।

आपको बता दें कि पवन सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी। अपने एक ट्वीट में पवन सिंह ने खुद को उम्मीदवार घोषित करने के लिए बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि वह किसी कारणवश आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने लिखा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं, पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

read more: तलाकशुदा पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रही ये इंडियन एक्ट्रेस? वायरल वीडियो ने खोला राज

 ⁠

शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से सांसद

फिलहाल आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं, वे दिग्गज अभिनेता हैं और आसनसोल सीट से टीएमसी की बड़ी ताकत भी हैं। उन्हीं के खिलाफ पवन सिंह को बीजेपी ने उतार दिया, लेकिन पवन सिंह ने इनकार कर दिया। सोशल मीडया पर लोगों ने लिखा कि आप तो बहुत डरपोक निकले, लड़ने से पहले ही हथियार डाल दिया।

कुछ लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने आपको बिना लड़े ही ‘खामोश’ कर दिया। फिलहाल अभी तक पवन सिंह के फैसले पर बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, अब देखना होगा कि पवन सिंह अपने फैसले पर विचार करेंगे या बीजेपी नया उम्मीदवार घोषित करेगी।

read more: प्रधानमंत्री मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें पश्चिम बंगाल की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से दिखाया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com