आतंकवाद के अपराधी की तुलना सीमा पार आतंकवाद के पीड़ित से नहीं की जा सकती : सरकार

आतंकवाद के अपराधी की तुलना सीमा पार आतंकवाद के पीड़ित से नहीं की जा सकती : सरकार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि आतंकवाद के अपराधी यानी पाकिस्तान की तुलना सीमा पार आतंकवाद के शिकार यानी भारत से नहीं की जा सकती।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के अपराधी, यानी पाकिस्तान की तुलना सीमा पार आतंकवाद के शिकार, यानी भारत से नहीं की जा सकती। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद वार्ताकारों के साथ बातचीत के दौरान इस स्पष्ट संदेश को लगातार दोहराया गया। ’’

सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न वैश्विक राजधानियों का दौरा करने वाले सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने भी भारत के मजबूत राष्ट्रीय आम सहमति और सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दृढ़ दृष्टिकोण का प्रदर्शन करते हुए उपरोक्त संदेश को जोरदार तरीके से व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि चीन के विदेश मंत्री की हाल ही की भारत यात्रा के दौरान, सीमापार आतंकवाद सहित आतंकवाद के सभी रूपों और गतिविधियों से संबंधित मुद्दा उनके समक्ष उठाया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘सरकार भारत के संदेश को विश्व तक पहुँचाने के लिए लक्षित लोक कूटनीति पहल की एक श्रृंखला चलाती है और वैश्विक मामलों में भारत की आवाज़ को और मज़बूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहती है। सरकार भारत की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर निरंतर नज़र रखती है और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाती है।’’

भाषा अविनाश नरेश

नरेश