शिलांग में पुलिस वाहन पर पेट्रोल बम से हमला

शिलांग में पुलिस वाहन पर पेट्रोल बम से हमला

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 04:21 PM IST

शिलांग, 15 अगस्त (भाषा) शिलांग के लावमाली इलाके में बृहस्पतिवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक वाहन पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा उपयोग किया जा रहा निजी वाहन थाने के पास खड़ा था। यह घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई। आग लग जाने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने बताया कि आग को शीघ्र ही बुझा दिया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश