खुशखबरी! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चुनाव के बाद रेट बढ़ने के लगाए जा रहे थे कयास, जानिए भारत के किन शहरों में क्या है दाम

खुशखबरी! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चुनाव के बाद रेट बढ़ने के लगाए जा रहे थे कयास : Petrol-diesel became cheaper in these cities of India

  •  
  • Publish Date - March 11, 2022 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई द‍िल्‍ली : Petrol-diesel became cheaper यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। कहा जा रहा था कि चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे लेकिन पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं बल्‍क‍ि सस्‍ता हो गया है। शुक्रवार को भुवनेश्‍वर में पेट्रोल का रेट घटकर 102.27 रुपये से 101.81 रुपये प्रत‍ि लीटर पर आ गया। जयपुर में रेट 108.07 रुपये से ग‍िरकर 107.06 रुपये प्रत‍ि लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल 91 पैसे ग‍िरकर 90.70 रुपये पर आ गया है। पटना में रेट 106.44 रुपये से कम होकर शुक्रवार सुबह 105.90 रुपये पर देखे गए।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Petrol-diesel became cheaper हालांकि देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए है। गुडगांव में पेट्रोल के रेट में हल्‍की तेजी के साथ 95.59 रुपये प्रत‍ि लीटर पर पहुंच गए हैं। वहीं नोएडा में रेट बढ़कर 95.73 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गए हैं। मेट्रो शहरों में तेल के रेट में बदलाव नहीं देखा गया। नई द‍िल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्‍नई और बेंगलुरू में रेट क्रमश: 95.41, 104.67, 109.98, 91.43, और 101.40 रुपये प्रत‍ि लीटर पर बने हुए हैं।

Read more :  सुनहरा मौकाः स्मार्टफोन, TV और पावरबैंक समेत इन चीजों की खरीदी पर मिल रही 70% तक की छूट, सिर्फ इतने दिन चलेगा ऑफर 

बता दें कि क्रूड में तेजी के बीच जानकार चुनाव बाद पेट्रोल के रेट में 12 से 16 रुपये प्रत‍ि लीटर तक की तेजी की उम्‍मीद जता रहे थे। लेक‍िन अब भाव में ग‍िरावट आने से लोग खुश हैं। आने वाले समय में कीमत में और कमी आने की संभावना है। दो दिन में क्रूड $139 प्रति बैरल से फिसलकर $108.7 पर आ गया है।