Petrol diesel price on 27 January
Petrol-Diesel Price Today: नई दिल्ली। देश के तमाम सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव को अपडेट करती हैं। ऐसे में यह प्राइसअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं। आज की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के भाव में आज कुल 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 81.20 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो इसके भाव में भी बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 1.57 फीसदी की भारी बढ़त के साथ ही 81.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
READ MORE: विभागीय बजट को लेकर आज होगी बैठक, इन 3 मंत्रियों से चर्चा करेंगे सीएम भूपेश बघेल
Petrol-Diesel Price Today: आपको बता दें कि भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में 27 जनवरी, 2023 को कच्चे तेल कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन भारत में इसका असर नहीं दिख रहा है। भारत में पेट्रोल-डीजल के भाव अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। भारत के प्रमुख महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई, और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के भाव अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। हालांकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 11 पैसे और 9 पैसे की बढ़त देखी गई है।
राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।