EPFO: घर बैठे बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं PF बैलेंस चेक, यहां जानें पूरा प्रोसेस

pf account balance check without internet कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) कर्मचारी पीएफ का प्रबंधन करता है।

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 03:14 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 03:14 PM IST

pf account balance check without internet : विभिन्न उद्योगों में श्रमिकों के लिए भारत के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में से एक सरकार का भविष्य निधि (PF) कार्यक्रम है। भारत में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) कर्मचारी पीएफ का प्रबंधन करता है।

Read more: छत्तीसगढ़ में मौसम ​को लेकर बड़ी खबर, विभाग ने घरों से बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

भविष्य निधि खाते के बिना एक कामकाजी पेशेवर का वित्तीय जीवन पूरा नहीं होगा। कर्मचारी भविष्य निधि एक बचत विकल्प है जिसका इस्तेमाल आपकी आवश्यकताओं के आधार पर अभी या भविष्य में किया जा सकता है। ईपीएफओ ने पिछले महीने 2022-2023 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर जारी की थी। ईपीएफ जमा के लिए, सेवानिवृत्ति निधि प्राधिकरण ने 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की है।

MS

UAN-सक्रिय यूजर्स अपने सबसे हाल के पीएफ योगदान और ईपीएफओ के पास उपलब्ध शेष राशि के बारे में एक रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर पता लगा सकते हैं।

मिस्ड कॉल

किसी सदस्य के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करने से उन्हें अपने ईपीएफओ खाते की जानकारी देखने की अनुमति मिलेगी यदि उन्होंने UAN वेबसाइट पर रजिस्टर किया है।

Read more: प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, विभाग ने जताई बारिश की संभावना, जानें आपके जिले का हाल 

EPFO पोर्टल

pf account balance check without internet : आप सदस्य ई-सेवा साइट पर अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड के साथ ईपीएफओ साइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करके अपने स्टेटमेंट को वेरीफाई कर सकते हैं।

UMANG ऐप

आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए उमंग प्लेटफॉर्म पर ईपीएफओ ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें