फोन टैपिंग मामला : पूर्व बीआरएस सांसद संतोष कुमार एसआईटी के समक्ष पेश हुए

Ads

फोन टैपिंग मामला : पूर्व बीआरएस सांसद संतोष कुमार एसआईटी के समक्ष पेश हुए

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 04:28 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 04:28 PM IST

हैदराबाद, 27 जनवरी (भाषा) राज्यसभा के पूर्व सदस्य जे. संतोष कुमार मंगलवार को तेलंगाना पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए, जो पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार के दौरान कथित फोन टैपिंग की जांच कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के भतीजे संतोष सोमवार को यहां जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश हुए। एसआईटी ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी किया था।

इससे पहले, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव और वरिष्ठ बीआरएस विधायक टी हरीश राव क्रमशः 23 जनवरी और 20 जनवरी को एसआईटी के सामने पेश हुए और फोन टैपिंग मामले में उनसे पूछताछ की गई।

पुलिस ने कहा था कि यह मामला नेताओं, व्यापारियों, पत्रकारों, न्यायपालिका और प्रतिष्ठित हस्तियों से जुड़े व्यापक अनधिकृत और अवैध फोन निगरानी के आरोपों से संबंधित है।

इस मामले में मुख्य आरोपी तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख टी प्रभाकर राव से पहले एसआईटी ने पूछताछ की थी।

तेलंगाना विशेष खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) के एक निलंबित पुलिस उपाधीक्ष (डीएसपी) समेत चार पुलिस अधिकारियों को मार्च 2024 में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन पर पिछली बीआरएस सरकार के दौरान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया जानकारी मिटाने और कथित तौर पर फोन टैपिंग करने का आरोप है। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

भाषा गोला माधव

माधव