Pinarayi Vijayan on RSS: वामपंथी दल के मुख्यमंत्री का RSS पर तीखा हमला.. इजरायल के यहूदीवादियों से कर दी तुलना, बताया जुड़वा भाई..

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विनम्र सेवक हैं।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 11:33 AM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 11:36 AM IST

Pinarayi Vijayan on RSS || Image- DESHHIT File

HIGHLIGHTS
  • पिनराई विजयन ने RSS को ‘जुड़वां भाई’ बताया
  • मोदी सरकार पर डाक टिकट जारी करने की आलोचना
  • अमेरिकी एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी पर मोदी पर कटाक्ष

Pinarayi Vijayan on RSS: तिरूवंनतपुरम: आज आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर में अपना साहताबदे समारोह मना रहा है। इस कार्यक्रम में मोहन भगवत समेत पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हजारों की संख्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

इजरायल के यहूदीवादियों से की तुलना

इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता पिनरई विजयन ने आरएसएस और उसके विचारधारा पर तीखा हमला बोला है। सीएम विजयन ने कहा है कि, इज़राइल में यहूदीवादी और आरएसएस जुड़वां भाई हैं।

बुधवार को कन्नूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, “इजराइल में यहूदीवादी और भारत में आरएसएस जुड़वां भाई हैं।” इससे पहले, केरल के मुख्यमंत्री ने राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को रेखांकित करने वाले विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्मारक डाक टिकट और सिक्के को जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की थी और इसे भारतीय संविधान का घोर अपमान बताया था।

Pinarayi Vijayan on RSS: एक एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आरएसएस की शताब्दी को डाक टिकट और 100 रुपये के सिक्के के साथ मनाना हमारे संविधान का घोर अपमान है। यह एक ऐसे संगठन को वैधता प्रदान करता है जिसने स्वतंत्रता संग्राम से दूरी बनाए रखी और एक विभाजनकारी विचारधारा को बढ़ावा दिया जो औपनिवेशिक रणनीति से जुड़ी थी। यह राष्ट्रीय सम्मान हमारे सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति और उनके द्वारा देखे गए धर्मनिरपेक्ष, एकीकृत भारत पर सीधा हमला है।”

विजयन की यह टिप्पणी सीपीआई(एम) और संघ के बीच मतभेद के बीच आई है। इस बीच, आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने पर, संगठन 2 अक्टूबर, विजयादशमी को नागपुर में शताब्दी समारोह आयोजित कर रहा है। 1925 में महाराष्ट्र के नागपुर में केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित, आरएसएस की स्थापना एक स्वयंसेवी संगठन के रूप में की गई थी जिसका लक्ष्य नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना था।

एच-1बी वीजा शुल्क पर घेराबंदी

Pinarayi Vijayan on RSS: इसी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विनम्र सेवक हैं। जब ट्रंप प्रशासन भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर लाया था या वीज़ा शुल्क बढ़ाया था, तब मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा। अगर यह एक स्वाभिमानी राष्ट्र है, तो खून बहेगा। लेकिन हमने ऐसे शासक भी देखे हैं जो विनम्र सेवक बन जाते हैं।” पिनाराई विजयन ने मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि जब ट्रम्प ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाया तब भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

Q1: पिनराई विजयन ने RSS की क्या तुलना की?

उन्होंने RSS को इजरायल के यहूदीवादियों से ‘जुड़वां भाई’ बताया है।

Q2: विजयन ने मोदी सरकार की किन नीतियों की आलोचना की?

उन्होंने डाक टिकट जारी करने और अमेरिकी वीजा शुल्क पर मोदी को निशाना बनाया।

Q3: RSS शताब्दी समारोह कब और कहाँ मनाया जा रहा है?

यह आयोजन 2 अक्टूबर को नागपुर में विजयादशमी पर आयोजित हो रहा है।