विमान हादसे की जांच एएआईबी से हो, उच्च स्तरीय समिति की जरूरत नहीं: माकपा
विमान हादसे की जांच एएआईबी से हो, उच्च स्तरीय समिति की जरूरत नहीं: माकपा
नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए केंद्र द्वारा एक उच्च स्तरीय समिति गठित किए जाने को लेकर सोमवार को सवाल उठाया और कहा कि जब भारत का वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) घटना की जांच कर रहा है तो ‘‘समानांतर’’ जांच से सरकारी हस्तक्षेप का संदेह पैदा होगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा था कि एएआईबी की जांच में तकनीकी पहलुओं पर गौर किया जाएगा, जबकि उच्च स्तरीय समिति भविष्य के सुरक्षा उपायों के लिए एक समग्र, नीति-उन्मुख रोडमैप प्रदान करेगी।
माकपा ने एक बयान में कहा कि मौजूदा जांच के स्थान पर दूसरी जांच नहीं होनी चाहिए।
वामपंथी दल ने कहा कि नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा निर्धारित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल और मानदंडों के अनुसार, भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों की अपनी स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है।
वाम दल ने कहा कि एएआईबी विमान के ‘‘ब्लैक बॉक्स’’ और अन्य सभी सबूतों को अपने कब्जे में ले लेगा और अंतरराष्ट्रीय निकायों, विमान और इंजन निर्माताओं तथा अन्य हितधारकों के सहयोग से अपनी जांच पूरी करेगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘नौकरशाहों वाली समिति की समानांतर जांच समिति के गठित होने से एएआईबी जांच कमजोर हो जाएगी और संभावित सरकारी हस्तक्षेप को लेकर संदेह पैदा होगा।’
भाषा हक हक अविनाश
अविनाश

Facebook



