प्रधानमंत्री ने ‘अग्निपथ’ योजना थोपकर युवाओं के साथ धोखा किया: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री ने ‘अग्निपथ’ योजना थोपकर युवाओं के साथ धोखा किया: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री ने ‘अग्निपथ’ योजना थोपकर युवाओं के साथ धोखा किया: राहुल गांधी
Modified Date: May 24, 2024 / 10:16 pm IST
Published Date: May 24, 2024 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अग्निपथ’ योजना जबरदस्ती थोपकर उन युवाओं के साथ धोखा किया है जो सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं।

उन्होंने एक टेम्पो पर कुछ ऐसे युवाओं से बातचीत का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया जो सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ‘अग्निपथ’ योजना लागू होने के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो सका।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ ‘देशभक्ति के टेम्पो’ में सवारी के दौरान युवाओं की पीड़ा को और करीब से जाना। देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के साथ नरेन्द्र मोदी ने धोखा किया है, सेना और इन पर अग्निपथ योजना ज़बरदस्ती थोप दी। ’’

 ⁠

उनका कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार में इन बहादुर युवाओं के साथ न्याय होगा, हम इनके सपनों को टूटने नहीं देंगे।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में