संभल (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) संभल जिले की पुलिस ने सोमवार को चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शव सुबह के समय पतरुआ रोड पर बड़ी ईदगाह के पास नजदीक मिला। उसने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और उसे मुर्दाघर में रखवा दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (चंदौसी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव के दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर नहीं थे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शवों को किसी जानवर ने नुकसान पहुंचाया है या कुछ और घटना है…हम मृतक की शिनाख्त और घटना की परिस्थितियों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि शव के पास एक बैग भी मिला है, जो काफी खराब हालत में था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।
भाषा सं जफर खारी
खारी