प्रधानमंत्री ने विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी को पराजित करने वाले प्रगाननंदा को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी को पराजित करने वाले प्रगाननंदा को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - February 23, 2022 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को मात देने वाले भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा को बुधवार को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर देश को गर्व है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘युवा प्रतिभावान खिलाड़ी आर प्रगाननंदा की सफलता से हम सभी आनंदित हैं। जानेमाने चैम्पियन मैगनस कार्लसेन के खिलाफ उनकी जीत की उपलब्धि पर गर्व है। मैं प्रतिभावान प्रगाननंदा को भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।’’

ज्ञात हो कि प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में कार्लसन को हराकर पिछले दिनों बड़ा उलटफेर किया था। वह नॉर्वे के इस सुपरस्टार को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश