शिलांग, 27 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के उनके प्रयासों की सराहना की।
मोदी ने कहा कि मेघालय की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने संबंधी संगमा के प्रयास ‘‘सराहनीय’’ हैं। उन्होंने संगमा के लिए दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘‘मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेघालय की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के उनके प्रयास सराहनीय हैं। मैं उनके लिए दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
संगमा ने प्रधानमंत्री के अभिवादन का जवाब देते हुए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी जी, आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।’’
संगमा को राज्य भर से कई राजनीतिक नेताओं, पार्टी सहयोगियों और शुभचिंतकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिनमें से कई ने मेघालय के विकास में उनके नेतृत्व और योगदान की सराहना की।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश