गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने दी लोगों को बधाई

गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने दी लोगों को बधाई

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि एक दयालु और सौहार्दपूर्ण समाज की उनकी सोच सभी को प्रेरित करती है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री गुरु रामदासजी ने दूसरों की सेवा करने, सभी तरह की असमानताओं और भेदभाव को दूर करने पर बहुत जोर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक दयालु और सौहार्दपूर्ण समाज की उनकी सोच हम सभी को प्रेरित करती है। श्री गुरु रामदासजी के प्रकाश पर्व पर बधाई।’’

गुरु रामदास सिखों के दस गुरुओं में से चौथे गुरु थे।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप