PM Kisan : बदल गए पीएम किसान योजना के ये नियम, ऐसे लोगों को लौटानी होगी राशि, नहीं तो…

PM Kisan New Rule : मोदी सरकार ने नियम में फिर से बड़े बदलाव किए हैं। जिसके तहत कई लाभार्थियों को बड़ा झटका लग सकता है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 04:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

PM Kisan 14th Installment Latest Update 2023

नई दिल्ली। PM Kisan New Rule: किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना को लाई है। वहीं इस योजना का लाभ लाखों किसानों को मिल रहा है। सरकार हर साल 6 हजार रुपए तीन किस्तों में किसानों के खाते में जमा करती है। वहीं फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए समय-समय पर कुछ बदलाव भी करती है। वहीं इस बार मोदी सरकार ने नियम में फिर से बड़े बदलाव किए हैं। जिसके तहत कई लाभार्थियों को बड़ा झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः मैच शुरु होने से पहले केएल राहुल ने किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

आपको बता दें कि सरकार ने अब तक नियमों में 8 बार बदलाव कर चुकी है। अगर आपने भी योजना के एक नियम के तहत अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए तो इस गलती से पेमेंट लेने वालों को फर्जी की लिस्ट में डाला जाएगा। इसके बाद आपने सभी किस्तों की राशि को लौटानी होंगी। बता दें कि सरकार ने साफ-साफ शब्दों में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।

PM Kisan New Rule: उल्लेखनीय है कि सरकार ने योजना के तहत अब तक 11वीं किस्त किसानों के खाते में जमा कर चुकी है। वहीं अब 12वीं किस्त का इंतजार हो रहा है। वहीं कई ऐसे किसान भी है जो अपात्र है और इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे किसानों का तुरंत नियमों के तहत दस्तावेज अपडेट करना होगा। मालूम होगा कि हाल ही में लाभार्थियों के लिए e-KYC को करना जरूरी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह

ऐसे करें ऑनलाइन रकम वापस

– सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
– दायीं तरफ बने बॉक्स में सबसे नीचे आपको ‘Refund Online’ के विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे।
– इसमें पहला विकल्प- अगर आपने पीएम किसान का पैसा वापस कर दिया है तो पहले को चेक कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें।
– अब इमेज टेक्स्ट टाइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें।
– इसमें अगर आप पात्र हैं तो ‘You are not eligible for any refund Amount’ का मैसेज आएगा अन्यथा रिफ्ड अमांट शो करेगा।

और भी है बड़ी खबरें…