PM Kisan Yojana: अगली किस्त में ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी पीएम किसान निधि, बड़ी वजह आ रही सामने

PM Kisan Yojana: ऐसे में ये इस बार भी वह स्थिति सामने आ सकती है, जिसमें कई लोगों को लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है। ई-केवाईसी नहीं कराने से भी आप लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 06:30 PM IST

PM Kisan Ki 16th Kisht Kab Aayegi

PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि की 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया जारी है, लेकिन अब तक की जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, अगली किस्त के दौरान लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है। भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किस्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी किस्त से बाहर निकाला जा रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है। फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं।

PM Kisan Yojana latest update

ऐसे में ये इस बार भी वह स्थिति सामने आ सकती है, जिसमें कई लोगों को लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है। ई-केवाईसी नहीं कराने से भी आप लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।

जल्द कराएं ई-केवाईसी

ऐसे में अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी होनी जरूरी है, अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें, किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित हो सकते हैं।

अगली किस्त नहीं मिलने की ये भी वजह

ई-केवाईसी के अलावा अन्य वजहों से भी अगली किस्त अटक सकती है, आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

read more:  उत्तर प्रदेश के बरेली में नाबालिग ने देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, पुलिस ने सुधारगृह भेजा

read more:  मोटोजीपी आयोजन उत्तर प्रदेश, भारत में वैश्विक ऑटोमोबाइल निवेश को बढ़ावा देगा: आदित्यनाथ