Vande Bharat: मिशन बिहार..लालटेन राज पर प्रहार! पीएम मोदी की हुंकार, ‘जेल से नहीं चलेंगी सरकार’, देखें वीडियो
Bihar Elections: मिशन बिहार..लालटेन राज पर प्रहार! पीएम मोदी की हुंकार, 'जेल से नहीं चलेंगी सरकार', देखें वीडियो
Bihar Elections | Photo Credit: IBC24
- पीएम मोदी ने गयाजी से NDA के लिए चुनावी हुंकार भरी
- विपक्ष के वोट चोरी नारे के जवाब में मोदी ने संसाधन चोरी का नारा दिया
- गयाजी की सभा के बाद पीएम मोदी ने बेगूसराय में 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया
नई दिल्ली: Bihar Elections वंदे भारत की शुरुआत करते हैं। मोदी की हुंकार से बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। उससे पहले बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार NDA के लिए चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को गयाजी में न चुनावी हुंकार भरी, बल्कि घुसपैठ और लालटेन राज को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और विपक्ष के वोट चोरी के नारे के जवाब में संसाधन चोरी का नारा बुलंद किया।
Bihar Elections बीते 1 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में सातवीं बार सभा के जरिए NDA के लिए चुनावी माहौल बनाया। शुक्रवार को गयाजी के मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में अपने 34 मिनट के भाषण में उन्होंने विपक्ष पर चुन-चुनकर तीर चलाए। इसमें दो दिन पहले संसद में पेश तीन नए बिल का मु्द्दा भी शामिल था।
वोट चोरी को लेकर विपक्ष बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है और जनता के बीच लगाता नैरेटिव सेट करने में जुटा है कि बीजेपी वोट चोरी कर चुनाव जीत रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ अब जेल से नहीं चलेगी सरकार का नारा दिया तो घुसपैठिए और लालटेन राज का मुद्दा उठाकर कांग्रेस-RJD को घेरा।
इससे पहले मोदी खुली गाड़ी से मंच पर पहुंचे। मंच पर PM मोदी और नीतीश की सियासी केमिस्ट्री भी नजर आई। गयाजी में चुनावी हुंकार भरने के बाद पीएम मोदी बेगुसराय पहुंचे। जहां गंगा नदी पर बने 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया और नीतीश कुमार के साथ उनका अलग ही अंदाज दिखा। चुनावी मौसम है तो मोदी के दौरे पर भला विपक्ष कैसे चुप बैठता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने X पर तंज कसते हुए लिखा नीतीश कुमार की राजनीति और जेडीयू का पिंडदान करने गयाजी आए हैं पीएम।
कुल मिलाकर बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान भले नहीं हुआ हो, लेकिन चुनावी दौरों और सौगातों की झड़ी से ये अहसास होने लगा है कि चुनाव की घड़ी नजदीक है और वोट के लिए राजनीतिक दल एक दूसरे की मोर्चाबंदी करने का मौका नहीं गंवा रहे।

Facebook



