नीदरलैंड के हेग में पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया

नीदरलैंड के हेग में पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2017 / 03:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

तीन दिवसीय दौरे के बाद आज प्रधामंत्री मोदी भारत वापस लौट आए, जहां उन्हें सुषमा स्वराज खुद एयरपोर्ट पर पहुंची, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी चर्चा हुई ।

 

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स के हेग में वहां रह रहे भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया हमारी एकता को देखकर हैरान है।

संबोधन के दौरान उन्होंने भारत की विविधताओं पर बात करते हुए कहा कि कोई भी हिंदुस्तानी दुनिया में कहीं भी गर्व के साथ खड़ा हो सकता है और कह सकता है कि मेरा देश विभिन्नताओं से भरा हुआ है. संवोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं. भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, कि हमारे पूर्वज एक ही हैं. बैंकों में जनधन खाता खुलवाने को लेकर पीएम ने कहा कि देश में 40 प्रतिशत ऐसे लोग थे जो बैंकिंग कार्यप्रणाली से बाहर थे, हमने जन-धन के माध्यम से सबको आर्थिक व्यवस्था से जोड़ा.