प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील, कहा- कोरोना जाति, धर्म, रंग नहीं देखता, एकता और भाईचारा बनाए रखें | PM Modi appealed to his countrymen, said- Corona does not see caste, religion, color, maintain unity and brotherhood

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील, कहा- कोरोना जाति, धर्म, रंग नहीं देखता, एकता और भाईचारा बनाए रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील, कहा- कोरोना जाति, धर्म, रंग नहीं देखता, एकता और भाईचारा बनाए रखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 19, 2020/2:13 pm IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दूसरे फेज के पांचवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक बा​र फिर कोरोना से लड़ने एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। कोरोना को लेकर पीएमओ ने ट्वीट किया है।

Read More News: राजधानी में कल से खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर, कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है। कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है। कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सब एकजुट हैं। हमें एकता और भाईचारा बनाए रखना है।

Read More News: कोरोना मुक्त मुरैना, संदिग्ध सभी 7 मरीज़ डिस्चार्ज, कलेक्टर ने की पुष्टि

बता दें कि देश में एक के बाद एक कोरोना योद्धाओं पर हमले की खबरें आई है। जिस पर बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है। वहीं आज पीएम मोदी ने भी देशवासियों से अपील करते हुए लोगों को भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

Read More News: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिया व्यापारियों को राहत का भरोसा, श्रीचंद सुंदरानी ने लिखा सीएम को पत्र
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,712 पहुंचा गया है। वहीं अब तक कुल 507 लोगों की मौत हो गई है।

Read More News:प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों क्षेत्रों में बंद रहेगा बाजार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश