PM Modi Assam Tour: पीएम मोदी आज रखेंगे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला, अमृत भारत एक्प्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
PM Modi Assam Tour: पीएम मोदी आज असम कालीबोर में 6 हजार 957 करोड़ रुपए की लागत से बने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।
PM Modi Assam Tour/ image source: IBC24 File Photo
- पीएम मोदी के असं दौरे का दूसरा दिन आज।
- काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे पीएम।
- पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित।
PM Modi Assam Tour: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर है। पीएम मोदी ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पीएम मोदी आज असम कालीबोर के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम 6 हजार 957 करोड़ रुपए की लागत से बने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। (PM Modi Assam Tour) आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी दो अमृत भारत एक्प्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बंगाल को सौगात देंगे पीएम
PM Modi Assam Tour: सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी असम से पश्चिम बंगाल लौटेंगे और सिंगूर के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे (PM Modi in bengal)। इसके साथ ही पीएम मोदी रेलवे कनेक्टिविटी सहित ₹830 करोड़ के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे और दोपहर 3:45 बजे एक रोड शो में शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
PM Modi Assam Tour: अपने असम दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, ”कांग्रेस ने कभी असम को अपना नहीं माना। आजादी के बाद असम के सामने कई चुनौतियां थीं। कांग्रेस ने समस्या का समाधान नहीं निकाला। जब जरूरत अपने लोगों के जख्म भरने, (PM Modi Assam Tour) उनकी सेवा करने की थी तब कांग्रेस ने घुसपैठियों की सेवा की।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ”कांग्रेस के कट्टर वोटर घुसपैठिये है। ये लोग जमीन पर कब्जा करते रहे, कांग्रेस उनकी मदद करती रही। हिमंता सरकार आज लाखों बीघा जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है। एक समय यहां आए दिन रक्तपात होते थे, आज संस्कृति के रंग सज रहे हैं। पहले जहां, कर्फ्यू का सन्नाटा होता था। आज संगीत गूंज रहा है।”
‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ में शामिल हुए थे पीएम
PM Modi Assam Tour: पीएम मोदी शनिवार को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ में शामिल हुए थे। (PM Modi Assam Tour) यह बोडो समुदाय का पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इससे पहले एयरपोर्ट से स्टेडियम तक पीएम ने रोड शो निकाला।
पीएम मोदी ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाया हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मालदा टाउन स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही, उन्होंने यहां से गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की वापसी को डिजिटल रूप से हरी झंडी भी दिखाई। इस मौके पर, प्रधानमंत्री ने ट्रेन के अंदर बच्चों और स्कूल छात्रों से भी बातचीत की।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Panchang: 18 जनवरी 2026 के पंचांग में क्या है खास? जानिए इस दिन के शुभ और अशुभ समय के बारे में, और कैसे इनसे लाभ उठाएं!
- Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, सूर्य देव की कृपा से होगी अपार धन की बारिश
- Raipur Cyber Crime News : पढ़े-लिखों को 8वीं पास ने लगाया करोड़ों का चूना! खुद को इस चीज़ का एडवाइजर’ बताकर लगा दिया 1 करोड़ का फटका

Facebook


