PM Modi Attended Christmas Celebrations: क्रिसमस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, ईसाई समुदाय के लोगों से भी की खास बातचीत

PM Modi Attended Christmas Celebrations: क्रिसमस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, ईसाई समुदाय के लोगों से भी की खास बातचीत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 11:34 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 11:35 PM IST

PM Modi Attended Christmas Celebrations। Image Credit: Narendra Modi X Handle

नई दिल्ली। PM Modi Attended Christmas Celebrations:  25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं इस दौरान पीएम मोदी भी आज केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल हुए। यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ, जहां पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से मुलाकात की और इस विशेष अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Read More: Big announcement for farmers: छत्तीसगढ़ के किसानों और मिल संचालकों को एक और बड़ी सौगात.. सीएम साय ने किया मंडी और कृषक कल्याण शुल्क में छूट का ऐलान

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन जी के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ। ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत का मौका मिला। ” बता दें कि, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी का हमारे कार्यक्रम में शामिल होना पूरे ईसाई समुदाय के लिए गर्व की बात है। यह दर्शाता है कि, हमारा देश विविधता और समर्पण के साथ सभी धर्मों को सम्मान देता है।”

Read More: CG School Timing Changed: प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर जारी…फिर बदला स्कूल का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

 

क्रिसमस का क्या महत्व है

 

PM Modi Attended Christmas Celebrations:  क्रिसमस ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है, जो यीशु मसीह के जन्म की याद में मनाया जाता है। ईसाई समुदाय यीशु को भगवान का पुत्र मानते हैं, जिनकी शिक्षाओं और बलिदानों ने मानवता को आध्यात्मिक दिशा प्रदान की। क्रिसमस मानवता के लिए प्रेम, करुणा, और बलिदान का संदेश लेकर आता है. क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। कहा जाता है कि, इस दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन हुआ था। ईसाई धर्म का मानना है कि प्रभु यीशु यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था। सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर को जीसस क्राइस्ट का जन्म दिवस मनाने का फैसला लिया था। तब से अभी तक हर साल 25 दिसंबर को देश-दुनिया में क्रिसमस डे के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp