'56 inch Modi Ji Thali'
PM Modi Birthday: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी तो अपनी तरफ से तैयारियां कर ही रही है लेकिन दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने भी इस मौके को खास बनाने के लिए अलग से तैयारी की है। 17 सितंबर को यानी आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट में ’56 इंच मोदी जी’ नाम की स्पेशल थाली तैयार की है जो प्रधानमंत्री को समर्पित है।
यह रेस्तरां राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है जिसका नाम ARDOR 2.0 है। कनॉट प्लेस दिल्ली में स्थित ARDOR 2.0 रेस्तरां में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली पेश की जाएगी, जिसमें ग्राहक के पास वेज और नॉन-वेज खाने का विकल्प होगा।
पीएम मोदी के सम्मान में थाली लॉन्च
PM Modi Birthday: ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट के इस अनूठे आइडिया के बारे में बात करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कालरा ने बताया, ‘मैं पीएम मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं, वह हमारे देश का गौरव हैं और हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं, इसलिए हमने इस भव्य थाली को लॉन्च करने का फैसला किया, जिसका नाम हमने ’56 इंच मोदी जी थाली’ रखा है।
हम उन्हें यह थाली उपहार में देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह यहां आकर खाएं। लेकिन, सुरक्षा कारणों से, हम ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए यह उनके उन सभी प्रशंसकों के लिए है जो उनसे बहुत प्यार करते हैं। कृपया आएं और इस थाली का आनंद लें।’
Delhi-based restaurant to launch ’56inch Modi Ji’ Thali on PM’s birthday
Read @ANI Story | https://t.co/wK6pTobYj7#PMModi #PMModiBirthday pic.twitter.com/re6XMvnyrQ
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2022
मिलेगा 8.5 लाख जीतने का मौका
PM Modi Birthday: विशेष थाली ग्राहकों को पुरस्कार जीतने का मौका भी देगी। सुमित कालरा ने बताया, ‘हां, हमने इस थाली के साथ कुछ पुरस्कार रखने का फैसला किया है। यदि जोड़े (कपल) में से कोई भी 40 मिनट में इस थाली को खत्म कर देता है, तो हम उन्हें 8.5 लाख रुपये का पुरस्कार देंगे।
साथ ही, 17-26 सितंबर के बीच जो भी हमारे रेस्टोरेंट में आते हैं और इस थाली को खाते हैं तो उनमें से भाग्यशाली विजेता या कपल के पास केदारनाथ की ट्रिप जीतने का मौका होगा क्योंकि यह पीएम मोदी जी के पसंदीदा स्थलों में से एक है।’