प्रधानमंत्री मोदी ने दोबारा निर्वाचित होने पर एंथनी अल्बनीज को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने दोबारा निर्वाचित होने पर एंथनी अल्बनीज को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 03:03 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष एंथनी अल्बनीज को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर मंगलवार को बधाई दी।

दोनों देशों के नेताओं ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए नयी ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। हमने भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने एवं सहयोग के नये क्षेत्रों की तलाश करने के लिए नयी ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमत जताई।’’

अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो 21 साल में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश