‘भारतीय संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज जीवन जीने की पद्धति बन रहा है’.. योग दिवस के मौके पर बोले पीएम मोदी 

'भारतीय संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज जीवन जीने की पद्धति बन रहा है'... PM Modi did yoga in Mysore on the 8th International Yoga Day

‘भारतीय संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज जीवन जीने की पद्धति बन रहा है’.. योग दिवस के मौके पर बोले पीएम मोदी 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 21, 2022 7:22 am IST

मैसुरु : प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश व दुनिया के लोगों को बधाई दी और कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज दुनिया के लोगों के लिए जीवन का हिस्सा ही नहीं है बल्कि अब वह जीवन जीने की पद्धति बन रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : ENG vs IND: मुश्किल में फंसा भारतीय टीम का ये दिग्गज गेंदबाज, इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं भर सके उड़ान 

योग दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि योग आज ना सिर्फ विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक योग घरों और आध्यात्मिक केंद्रों तक में सीमित था लेकिन अब यह विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गया है।

 ⁠

Read more : International Yoga Day : मैसूर के राज पैलेस में पीएम मोदी ने किया योग, ‘मानवता के लिए योग’ का दिया संदेश

मोदी ने कहा, ‘‘भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वह योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है। आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है। आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है।’’ कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वीप, महाद्वीप की सीमाओं के ऊपर योग दिवस का उत्साह अब एक वैश्विक पर्व बन गया है।

Read more :  ‘अग्निवीरों को गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी’.. अग्निपथ योजना को लेकर जारी बवाल के बीच इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान 

उन्होंने कहा कि योग किसी व्यक्ति के लिए नहीं संपूर्ण मानवता के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘योग हमारे लिए केवल जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्धति बन रहा है।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।