Rajasthan Road Accident: राजस्थान सड़क हादसे को लेकर पीएम मोदी जताया दुख, मृतक के परिवार के लिए किए सहायता राशि का ऐलान

Rajasthan Road Accident: राजस्थान सड़क हादसे को लेकर पीएम मोदी जताया दुख, मृतक के परिवार के लिए किए सहायता राशि का ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 11:53 PM IST

Rajasthan Road Accident

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर के फलोदी में खड़े ट्रेलर से टकराई ट्रैवलर
  • ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य किया
  • घायलों को जोधपुर रेफर किया गया

नयी दिल्ली: जोधपुर राजस्थान के फलोदी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें की कई लोगों की मौत हो गई। इसके साथ चार से पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिनकों की जोधपुर लाया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, यात्रियों से भरी बस एक खड़े ट्रेवलर में घुस गई। जिससे बस में सवार लोगों की मौत हो गयी। सभी लोग कोलायत से जोधपुर की ओर आ रहे थे, लौटते समय मतोड़ा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया की भारत माला हाईवे पर हादसा हुआ। सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टेंपो ट्रेवलर घुस गया। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया- हादसे के बाद टेंपो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राजस्थान के फलोदी जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। राजस्थान के फलोदी जिले में सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक टैम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।

राजस्थान में यह हादसा कहां हुआ?

यह हादसा जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र के मतोड़ा थाना इलाके में भारत माला हाईवे पर हुआ।

हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक की जानकारी के अनुसार, कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं।

हादसे का कारण क्या था?

यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।