नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में उनकी भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डॉ. एस. जयशंकर जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने एक विशिष्ट राजनयिक के रूप में देश की सेवा की है और अब भारत की विदेश नीति और विश्व के साथ संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
वर्ष 1955 में जन्मे जयशंकर राजनयिक से नेता बने हैं। वह 2019 से विदेश मंत्री हैं।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र