PM Modi in France: ‘फ्रांस डे’ की दी बधाई, कहा आपके बीच आना मेरा सौभाग्य, ये दो नेताओं का नहीं दो देशों के अटूट रिश्ते का प्रतीक…
PM Modi in France
पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के ला सीन म्यूजिकल से भारतीय समुदाय के लोगो को सम्बोधित कर रहे है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की यह उनका सौभाग्य है की वह आज उन सभी के बीच है। (PM Modi in France) शुक्रवार को फ्रांस डे है। इस मौके पर होने वाले नेशनल डे परेड में उन्हें शामिल होने का अवसर मिल रहा है यह उनका सौभाग्य हैं। इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है कल फ्रांस का नेशनल डे है मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं। (PM Modi in France) प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी और कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा। ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है।
इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है कल फ्रांस का नेशनल डे है मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी और कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा। ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों… https://t.co/tjUcycWmp8 pic.twitter.com/DhueohfFXG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023

Facebook



